अंतरराष्ट्रीय हनीट्रैप रैकेट का मास्टरमाइंड निकला बांग्लादेशी नागरिक

विधाननगर पुलिस ने दमदम इलाके से अभियुक्त को पकड़ा

अंतरराष्ट्रीय हनीट्रैप रैकेट का मास्टरमाइंड निकला बांग्लादेशी नागरिक
Published on

विधाननगर : महानगर में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय हनीट्रैप और लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए विधाननगर पुलिस ने उसके मास्टरमाइंड बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह शादी और डेटिंग वेबसाइट्स के माध्यम से पुरुषों को फंसाकर होटल के कमरों में नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूटपाट करता था। पुलिस ने गुरुवार रात दमदम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास से मोहम्मद ममदुल हसन (40) को गिरफ्तार किया। हसन बांग्लादेश के राजशाही का रहने वाला है। उसे जिला अदालत में पेश करने के बाद छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

लोगों से लूटे गये मोबाइल की बांग्लादेश में करता था तस्करी

पुलिस सूत्रों के अनुसार हसन पर आरोप है कि वह गिरोह की महिला सदस्यों द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन को बांग्लादेश में तस्करी कर बेचता था। यह गिरफ्तारी हाल ही में हबरा निवासी रमा साव उर्फ जिया सिंह की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसे रविवार को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में रमा ने खुलासा किया कि उसने बांग्ला मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक संभावित दुल्हन के रूप में खुद को पेश किया और न्यू बैरकपुर के लेनिनगढ़ निवासी सुदीप बोस को 1 जुलाई को कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक होटल में मिलने बुलाया।

बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि होटल के कमरे में महिला द्वारा दी गई चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसका मोबाइल फोन और बटुआ गायब था। पूछताछ में रमा ने बताया कि उसने चोरी के मोबाइल फोन हसन को सौंपे थे। हसन ने स्वीकार किया कि उसने महिला से कम से कम 10 मोबाइल फोन लिए थे और उन्हें बांग्लादेश में तस्करी कर बेच दिया। उसने यह भी बताया कि वह कोलकाता में अपने विभिन्न दौरों के दौरान कई लॉज और गेस्ट हाउसों में ठहरता था, जिनमें पार्क स्ट्रीट स्थित एक गेस्ट हाउस भी शामिल है। विधाननगर कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को निशाना बनाने वाले एक बड़े सीमा-पार आपराधिक नेटवर्क की ओर इशारा करता है। हम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं जो भारत और बांग्लादेश, दोनों ओर सक्रिय हैं।’ पुलिस ने आम नागरिकों को सलाह दी है कि वे शादी और डेटिंग वेबसाइट्स पर अनजान लोगों से बातचीत करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in