न्यू मार्केट में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर रहे हैं कई हॉकर

न्यू मार्केट में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर रहे हैं कई हॉकर
Published on

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम द्वार बार – बार मना करने के बावजूद कई हॉकर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। निगम द्वारा उनके लिए बैठने की तय की गयी रेखा को पार करके फिर से सड़क पर हॉकरी करने लगे हैं। न्यू मार्केट में मानो चोर पुलिस का खेल चल रहा हाे। पुलिस के आते ही हॉकर जल्दी से अपना सामान उठाने लगते है। मंगलवार को न्यू मार्केट एरिया में पुलिस एक्शन में दिखी। रास्ते पर बैठे हॉकरों के सामानों की जब्ती हुई। बार – बार कहने के बाद भी कई हॉकर नियम को नहीं मानते हुए रास्ते पर हॉकरी कर रहे है। इसके मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया। न्यू मार्केट थाना की पुलिस ने औचक दौरा कर न्यू मार्केट के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण को हटाया। हालांकि, पुलिस अभियान के दौरान कई हॉकर अपने सामान के साथ वहां से भागने में सफल रहे। केवल न्यू मार्केट ही नहीं बल्क सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in