
कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत लांच में सफर करते समय एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर गया। लापता व्यक्ति का नाम मिथेश मेहता (46) है। वह हावड़ा के जी.टी रोड का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मिथेश चंदपाल घाट से लांच के जरिए हावड़ा के रामकृष्णपुर फेरी घाट जा रहा था। आरोप है कि बीच गंगा नदी में वह किसी तरह नदी में गिर गया। उसे नदी में डूबते देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी के गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।