

कोलकाता : पत्नी ने साथ छोड़ा तो अवसाद ग्रस्त होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना मानिकतल्ला थानांतर्गत उल्टाडांगा मेन रोड स्थित झोपड़ी की है। मृतक का नाम लक्ष्मी मंडल (39) है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12 बजे लक्ष्मी को घर के अंदर फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि लक्ष्मी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह पेशे से श्रमिक था। उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। दो दिन पहले ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी। ऐसे में मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।