ओएलएक्स पर सोफा सेट बेचने के नाम पर 80 हजार की ठगी

अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज हुई शिकायत
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : ओएलएक्स पर सोफा सेट बेचने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घटना को लेकर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति सायन कर ने अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित सायन कर ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 दिसंबर 2025 को जब वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट में मौजूद थे तभी उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया और दो अन्य नंबरों से उससे संपर्क किया।

आरोपित ने ओएलएक्स पर डाले गए घरेलू सोफा सेट के विज्ञापन के बारे में जानकारी ली और उसे खरीदने में इच्छा जताई। उसने सोफा सेट बुक करने के लिए 5 हजार रुपये अग्रिम देने की बात कही। इसके बाद भुगतान प्रक्रिया के बहाने पीड़ित को पहले एक यूपीआई आईडी पर 2 रुपये की टोकन राशि भेजने के लिए कहा। शिकायत के अनुसार, आरोपित ने चालाकी और झूठे वादों के जरिए अलग-अलग यूपीआई आईडी पर बार-बार पैसे ट्रांसफर करवाए। आरोपित ने हर बार यह आश्वासन दिया कि ट्रांसफर की गई राशि तुरंत वापस कर दी जाएगी या खाते में क्रेडिट हो जाएगी। इन झूठे आश्वासनों पर भरोसा कर पीड़ित ने कुल 80 हजार रुपये विभिन्न यूपीआई खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम मिलते ही आरोपित ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और संपर्क से बाहर हो गया। पीड़ित का आरोप है कि जालसाज फर्जी पहचान के जरिए सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in