

कोलकाता : नेताजीनगर थानांतर्गत रानीकुठी तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अभिक दे उर्फ सोनाई (30) है। वह गोल्फग्रीन के आजादगढ़ का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे युवक का शव तालाब में पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डीएमजी कर्मियों ने युवक के शव को उद्धार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।