

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपना 83वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश से शुभकामनाएं मिलीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्स पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन को बधाई दी और उनके साथ बिताए पुराने पलों को याद किया।
ममता बनर्जी ने लिखा, अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रार्थना करती हूं कि आप स्वस्थ और सुखी रहें तथा इसी तरह हमें प्रेरित करते रहें। इसके बाद ममता बनर्जी ने 1984 की यादें ताजा करते हुए बताया कि उस वर्ष वे और अमिताभ बच्चन दोनों पहली बार सांसद बने थे और तभी से उनके बीच आत्मीय रिश्ता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (किफ) में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कई बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं और इस महोत्सव को गौरवान्वित किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार अब हमारे फिल्म फेस्टिवल परिवार का हिस्सा बन चुका है। उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन न केवल एक महान अभिनेता हैं, बल्कि देश की राजनीतिक और सांस्कृतिक मंच पर भी उनकी उपस्थिति हमेशा यादगार रही है।