

कोलकाता: राजनीतिक गलियारों में ऐसी खबरें थीं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बकाये की मांग के लिए 9 जून को दिल्ली जा रही हैं। लेकिन गुरुवार को पीजी अस्पताल में जब उनसे दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी कुछ भी पक्का पता नहीं है। अब पता चला है कि ममता अभी दिल्ली नहीं जा रही हैं। हालांकि जरूरत पड़ने पर वे बाद में राजधानी जाएंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के बकाये का मुद्दा बार-बार उठाया है। उन्होंने दिल्ली को पत्र भी लिखा है और व्यक्तिगत रूप से भी मांग की है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि कोलकाता और राज्य में उनके पास बहुत से नियमित काम हैं। इसके अलावा, 9 जून से राज्य विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। विशेष रूप से, 10 जून को सत्र में स्पीकर बिमान बनर्जी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वहां भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई को सैल्यूट करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव ला रहे हैं। उस प्रस्ताव पर चर्चा में मुख्यमंत्री खुद हिस्सा लेंगी। नतीजतन, तभी से यह कयास लगने लगा था कि सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अनिश्चितता हो सकती है। आखिरकार, शाम ढलते-ढलते यह साफ हो गया कि ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली नहीं जा रही हैं।