

कोलकाता : बेलियाघाटा थानांतर्गत डॉ. एस.सी. बनर्जी रोड स्थित मकान से 8 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण चुरा लिये गये। घटना को लेकर घर की मालकिन सुमिता हाल्दार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने चोरी का आरोप अपनी घर की नौकरानी पर लगाया है। जानकारी के अनुसार सुमिता ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 22 अप्रैल को उन्होंने अपने घर की आलमारी में 30 ग्राम वजन की सोने की हार, 42 ग्राम की एक जोड़ी कंगन, 9 ग्राम की इयररिंग और 5 ग्राम की अंगूठी रखी थी। उक्त स्वर्ण आभूषणों की कीमत बाजार में 8 लाख रुपये के करीब है। महिला ने बताया कि 4 जून को जब उन्होंने घर की आलमारी खोली तो उसके अंदर से अपने आभूषण को गायब पाया। महिला का आरोप है कि उसके घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला ने उसके गहने चुराए हैं। फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।