पत्नी के अवैध संबंध के शक में बेटे की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: पत्नी के अवैध संबंध के कारण एक पति ने अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। मंगलवार को महेशतल्ला नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड में बंद कमरे से पिता-पुत्र के शव फांसी पर लटके मिले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिवार की ओर से महेशतल्ला थाने में बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि सोमवार की रात को कार चालक बाप्पा नस्कर (40) ने बेटे रूपम नस्कर (14) की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया और फिर खुदकुशी कर ली। मृतक महेशतल्ला के मध्यपाड़ा के निवासी थे। पुलिस सूत्रों से पता चला कि पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने के बाद से घर में कलह होता रहता था। कई बार महिला रंगे हाथों पकड़ी गई, जिससे स्थानीय लोगों ने उसे पीटा भी। छह महीने पहले वह पति-बेटे को छोड़कर अपने मायके उत्तर 24 परगना के खड़दह चली गई थी। इस घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है। स्थानीय निवासी टुसी अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात बाप्पा ने अपने बुजुर्ग पिता से सुबह आने को कहा था। मंगलवार को पिता आए, लेकिन बेटे को बार-बार पुकारने पर कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की सलाह पर लाठी से पर्दा हटाकर देखा तो पिता-पुत्र के शव लटके दिखे। बुजुर्ग पिता रो पड़े और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक बाप्पा की पत्नी और पत्नी की प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in