

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर पुलिस ने अपनी सराहनीय पहल ‘प्राप्ति कार्यक्रम’ के तहत जिले के विभिन्न इलाकों से बरामद सैकड़ों खोये हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। पुलिस अधीक्षक विशप सरकार ने जानकारी दी कि अब तक करीब 530 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित व्यक्तियों को उनके फोन सौंपे गए। इस कार्यक्रम का आयोजन डायमंड हार्बर पुलिस लाइन परिसर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी और अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एडिशनल एसपी (जोनल) मितुन कुमार दे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की खोई हुई वस्तुओं को शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ वापस करना है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने की अपील, मोबाइल पाकर नागरिकों ने जताया आभार
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, बसों या ट्रेनों में सफर करते समय अपने मोबाइल और कीमती सामान की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में कई नागरिकों ने अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर खुशी जताई और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि इस पहल से आम जनता का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है। कई लोगों ने इसे पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। डायमंड हार्बर पुलिस ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के अभियानों को और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि हर नागरिक को अपनी खोई हुई वस्तु वापस मिल सके। साथ ही, अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।