ऋतुराज होटल की घटना से सबक : सभी व्यावसायिक इमारतों का होगा सर्वेक्षण

ऋतुराज होटल की घटना से सबक,सभी व्यावसायिक इमारतों का होगा सर्वेक्षण
कोलकाता नगर निगम
कोलकाता नगर निगम
Published on

कोलकाता : बड़ाबाजार के मछुआ इलाके के मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित छह मंजिला ऋतुराज होटल में भीषण आगजनी की घटना ने पूरे महानगर को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से सबक लेते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी), दमकल विभाग और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त रूप से एक विशेष कमेटी के गठन का निर्णय लिया है। मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि कमेटी केएमसी के आयुक्त धवल जैन के नेतृत्व में गठित की गई है। कमेटी में दमकल और कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य महानगर की सभी व्यावसायिक इमारतों का सर्वेक्षण कर उनकी अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना है। सूत्रों के अनुसार, यह कमेटी सर्वप्रथम उन इमारतों की सूची बनाएगी जिनका ट्रेड लाइसेंस नवीनीकृत नहीं हुआ है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किन भवनों ने अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) लाइसेंस प्राप्त किया है और किनमें सुरक्षा उपायों की स्पष्ट कमी है।

कमेटी इमारतों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित करेगी। जैसे कि बहुमंजिली इमारतें, पुरानी जर्जर इमारतें और छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठान। विशेष रूप से उन बहुमंजिली इमारतों की जांच की जाएगी जहां विभिन्न कंपनियों के कार्यालय हैं। इन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या, बिल्डिंग में निकासी व प्रवेश के रास्ते, आपातकालीन निकास द्वार तथा अंडरग्राउंड पार्किंग में अग्नि सुरक्षा की उपलब्धता जैसे पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि ये इमारतें किन क्षेत्रों में स्थित हैं। जैसे कि तंग गलियों में या घनी आबादी वाले इलाकों में। एक और महत्वपूर्ण बिंदु यह होगा कि क्या इमारत की छत पर ज्वलनशील सामग्री अवैध रूप से तो नहीं रखी गई है। सर्वेक्षण के दौरान दोषी इमारतों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in