

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एक जांबाज अंगरक्षक लक्ष्मीकांत मंडल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके इतिहास रच दिया है। अपनी इस असाधारण उपलब्धि के बाद शुक्रवार को जब वे कोलकाता लौटे तो कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2767 से जैसे ही लक्ष्मीकांत ने कोलकाता की धरती पर कदम रखा, वहां मौजूद उनकी मां, पिता और कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा, विधाननगर के सीपी मुकेश कुमार समेत कोलकाता पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कोलकाता पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी भी कोलकाता एयरपोर्ट पर मौजूद थी। पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक स्थित मथुरी गांव के निवासी लक्ष्मीकांत ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एवरेस्ट फतह करने के अपने साहसिक अभियान की शुरुआत की थी।