
कोलकाता : मॉनसून का सीजन आते ही इस बार लालबाजार ने दोहरी बीमारियों से मुकाबला करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक ओर लालबाजार के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कोरोना पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर हावी न हो, इसके लिए लालबाजार में फिर से मास्क और सैनिटाइजर का स्टॉक कर लिया गया है। हालांकि लालबाजार के अधिकारी थानों और अन्य विभागों के पुलिस कर्मियों से कह रहे हैं कि कोरोना से घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि उन्हें इस संबंध में एहतियाती कदम उठाने को भी कहा गया है।
‘ डेनव 2’ डेंगू वायरस को लेकर किया गया है सतर्क
लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में एक दिशा-निर्देश जारी कर हर थाने और पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों को डेंगू वायरस के 'डेनव 2' प्रकार से आगाह किया गया है। वहीं, दिशा-निर्देश में 'सावधानियों' के दस बिंदु भी दिए गए हैं। लालबाजार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए तो इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। लालबाजार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए हमें अभी से उपाय करने होंगे। खासकर डेंगू वायरस के 'डेनव 2' प्रकार ने पहले ही पुलिस और शहरवासियों को खतरे में डाल दिया है। इसके लिए सबसे पहले लालबाजार, हर पुलिस स्टेशन, विभिन्न पुलिस विभागों के कार्यालय, सशस्त्र बलों के कार्यालय और बैरक को साफ रखना होगा। सिर्फ कार्यालय ही नहीं, कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र को भी साफ रखना होगा। इसके साथ ही पुलिस स्टेशन और अन्य पुलिस के हर आवास और उसके पूरे परिसर को साफ रखने को महत्व दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस पर नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि मच्छर अंडे न दे सकें।
साफ-सफाई का वीडियो व तस्वीर भेजनी होगा लालबाजार
इसके साथ ही पुलिस स्टेशनों और विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इसे साफ रखने की तस्वीरें और वीडियो लें और उन्हें लालबाजार भेजें। 'दस कार्रवाई के बिंदु' के मामले में, पुलिस ने निर्देश दिया है कि सभी नालियों और गड्ढों को साफ किया जाना चाहिए। किसी भी गंदगी को जमा नहीं होने देना चाहिए, इसे जमा होने से पहले साफ किया जाना चाहिए। घर की दीवारों पर उगे बरगद-अश्वथ के पौधे व अन्य पेड़ उखाड़ने होंगे। छत को पूरी तरह साफ रखना होगा। छत पर कोई बोतल या पुराना फर्नीचर समेत कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी होगी, जिसमें पानी जमा हो सकता हो। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि थाने या किसी भी घर के अंदर या आसपास कहीं भी पानी जमा नहीं होना चाहिए क्योंकि छोटी बोतल के ढक्कन में भी जमा पानी में मच्छर अंडे दे सकते हैं। उन अंडों से लार्वा बनने की संभावना है। नालियों व गड्ढों के अंदर व आसपास ब्लीचिंग का छिड़काव करना चाहिए। साथ ही मच्छर मारने वाले तेल का लगातार छिड़काव करना चाहिए। पुलिस को इस संबंध में लगातार अभियान चलाना चाहिए। बिना मालिक वाली कारों को हटाने की व्यवस्था करनी चाहिए। थाने में बरामद या जब्त की गई कारों व बाइक या स्कूटी को हटाना चाहिए और इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनमें पानी जमा न हो।
5500 मास्क और सैनिटाइजर भी खरीदेगा लालबाजार
इस बीच, लालबाजार के अधिकारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए करीब 5,500 नये मास्क लाने की योजना बना रहे हैं। इनमें से ज्यादातर तीन परत वाले सर्जिकल मास्क हैं। इसके अलावा लालबाजार में कई हजार सैनिटाइजर की छोटी-बड़ी बोतलें भी लाई जा रही हैं। इनके साथ बड़ी संख्या में हैंडवॉश की बोतलें भी आ रही हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन्हें स्टॉक करने की योजना बनाई है, ताकि अगर कोरोना अचानक फैल भी जाए तो कोई दिक्कत न हो।