कोट्टी का “टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन” पर जागरूकता सेमिनार आयोजित

कार्यक्रम के आरंभ में कोट्टी के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आय की चाह सभी को रहती है।
कोट्टी का “टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन” पर जागरूकता सेमिनार आयोजित
Published on

चैंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इंडस्ट्री (कोट्टी) द्वारा सही निवेश करते हुए टैक्स बचत कैसे की जाए, इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन होटल पार्क प्राइम में किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था " टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट आप्शन "।

कार्यक्रम के आरंभ में कोट्टी के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आय की चाह सभी को रहती है।टैक्स कंप्लायंस करते हुए किस तरह सरप्लस रकम को इन्वेस्ट किया जाए ताकि ज्यादा रिटर्न मिल सके इसी पर आज का सेमिनार आधारित है।इक्विटी में निवेश में रिस्क ज्यादा है।इसलिए म्यूचुअल फंड एवं SIP में रिस्क कम होती है।

कोट्टी के मंत्री श्री देवेंद्र बोथरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि कर का बोझ तभी भारी लगता है जब प्लानिंग का अभाव होता है।आज आर्थिक मामलों के कुछ प्रमुख विशेषज्ञ कोट्टी के सदस्यों को सलाह देने हेतु यहां पर उपस्थित है और आशा है सभी सदस्य इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कर बचत करना कोई दोष या चालाकी नहीं, बल्कि जागरूक नागरिक की पहचान है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ एंव सलाहकार श्री कौशिक मल्लिक, श्री अनिरुद्ध राय,और श्री नवीन झाझड़िया उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि साधारण व्यक्ति अपने सैलरी या व्यापार से हुई बचत को पैसिव आय के लिए फिक्स डिपॉजिट, शेयर, म्युचुअल फंड, प्रापर्टीज आदि में इनवेस्ट करता है, लेकिन इससे हुई आय का एक बड़ा हिस्सा टैक्स में चला जाता है,अतः जरूरी है कि इसकी प्लानिंग सोच समझकर की जाए। विशेषज्ञों ने इसके लिए आवश्यक टिप्स भी दिए।

कार्यक्रम में कोट्टी के अध्यक्ष महेंद्र जैन, मंत्री देवेंद्र कुमार बोथरा, पूर्व अध्यक्ष अरुण भुवालका, सेमिनार और वर्कशॉप कमेटी के चेयरमैन संतोष खेड़िया एवं कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र सेठ, सरोज सिंगल, विकास लाखोटिया ,राकेश सराफ भी उपस्थित थे।अंत में श्री संतोष खेड़िया ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in