बिकने जा रहा है कोलकाता का सबसे बड़ा मॉल

कोलकाता में ब्लैकस्टोन की यह पहली रिटेल मॉल खरीद हो सकती है
बिकने जा रहा है कोलकाता का सबसे बड़ा मॉल
Published on

कोलकाता - कोलकाता का साउथ सिटी मॉल बिकने वाला है। सूत्रों के मुताबिक भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट कंपनी में से एक, ब्लैकस्टोन साउथ सिटी मॉल को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। अगर यह सौदा होता है तो यह भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक होगा। यह सौदा 3,500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

वर्तमान में मॉल का मालिकाना हक किसके पास है ?

वर्तमान में इस मॉल का मालिकाना हक साउथ सिटी प्रोजेक्टस नामक कंपनी के पास है। यह मॉल कोलकाता के अनवर शाह रोड पर ​स्थित है। साउथ सिटी मॉल पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मॉल है। आपको बता दें कि साउथ सिटी प्रोजेक्टस कोलकाता के कई रियल एस्टेट डेवलपर्स के संयुक्त उद्यम के रूप में संचालित होता है। अगर यह सौदा अंतिम रूप ले लेता है तो यह कोलकाता में ब्लैकस्टोन द्वारा किसी रिटेल मॉल की पहली खरीद होगी। इस मॉल में मूवी ​थिएटर, गेमिंग एरिना से लेकर सेफोरा, जारा, और स्पेंसर जैसे ब्रांड के आउटलेट हैं। यह मॉल 1.1 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है।

क्या है ब्लैकस्टाेन ?

ब्लैकस्टोन न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक अमेरिकी वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी है। इसकी स्थापना 1985 में पीटर पीटरसन और स्टीफन श्वार्ज़मैन द्वारा विलय और अधिग्रहण फर्म के रूप में की गई थी। इस कंपनी की स्थापना से पहले यह दोनों लेहमैन ब्रदर्स में एक साथ काम कर चुके थे। वर्ष 2024 में ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी जोनाथन ग्रे ने अपने बयान में कहा था कि आने वाले समय में वह भारत में और ज्यादा निवेश करना चाहते हैं। यह सौदा सायद उसी बयान का एक उदाहरण हो सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in