कोलकाता : कोलकाता के वाटगुंगे इलाके में सस्थिटाला रोड पर एक पुराने इमारत से पुलिस ने एक महिला के शव के टुकड़े बरामद किए हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना को मंगलवार को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि शरीर के कई हिस्से अभी भी गायब हैं। यह भयानक खुलासा तब सामने आया जब कुछ निवासियों ने इमारत से आने वाली दुर्गंध के बारे में पुलिस से शिकायत की। पीड़ित महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई गई है। पुलिस ने जाच के बाद बताया कि 'ऐसा लगता है कि किसी ने महिला को मार कर उसके शरीर के कई हिस्से कर डाले हैं। असके बाद शरीर के टुकडों को बारियों में भर कर जल्दबाजी में चलती गाड़ी से फेंक दी थीं। हालांकि, जांच अभी भी जारी है कि क्या उसकी हत्या उस सुनसान जगह पर की गई थी या उसे कहीं और मार दिया गया था और बाद में उसके शरीर के हिस्सों को काटकर वहां फेंक दिया गया था।