Kolkata Vegetables Price: कोलकाता में सब्जियों की कीमतें आसमान पर, कौनसी सब्जी है सबसे महंगी?

Kolkata Vegetables Price: कोलकाता में सब्जियों की कीमतें आसमान पर, कौनसी सब्जी है सबसे महंगी?
Published on

कोलकाता : आसमान छूती महंगाई के बीच सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ रखा है। पिछले कुछ समय में जिस प्रकार से सब्जियों की कीमतें बढ़ी थी, उसमें मामूली कमी आयी है, लेकिन आलू की कीमतें अब भी बेकाबू हैं। इसके अलावा सब्जियों की कीमतें भी 100 के करीब व कई सब्जियों के दाम 100 के ऊपर अब भी है। यहां उल्लेखनीय है ​कि रविवार को भाई दूज का त्योहार राज्य भर में मनाया गया। ऐसे में सब्जियों के दाम मामूली कम तो जरूर हुए हैं, लेकिन अब भी दामों को लेकर लोगों में असंतोष है। लोगों का कहना है कि रोज ही अलग-अलग दामों पर सब्जियां बेची जा रही हैं और अब भी दाम काफी बढ़े हुए हैं। सब्जियों के अलावा भाई दूज पर फलों के दाम भी बढ़े हुए थे।

कुछ दिनों में और कम होंगी कीमतें

वेस्ट बंगाल फार्मर्स एंड वेंडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल दे ने सन्मार्ग को बताया, 'नयी सब्जियां मार्केट में आना चालू हो गयी हैं। अब पटल, भिंडी जैसी गर्मी के मौसम की सब्जियां बाजार से चली जाएंगी और गाेभी आदि ठण्ड के मौसम की सब्जियां आयेंगी। इसी के साथ सब्जियों की कीमतें अब कम होनी चालू हो गयी हैं। अगले कुछ दिनों में मार्केट में सब्जियों की अच्छी खपत आने के बाद दाम और कम होंगे।'

आलू की कीमतें कर रहीं हैं परेशान

 बढ़ी हुई आलू की कीमतें अब भी लोगों को परेशान कर रही हैं। इसे लेकर राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने बताया, 'कुछ दिनों पहले आलू की कीमतें 32 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थीं, लेकिन अब फिर आलू 34 से 35 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। इसबीच उनके नेतृत्व में उल्टाडांगा होलसेल मार्केट का दौरा किया। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को सब्जियों के दाम में कंट्रोल करना होगा। और ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस की मदद ली जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in