कोलकाता के पर्यटक की सिक्किम में मौत… | Sanmarg

कोलकाता के पर्यटक की सिक्किम में मौत…

कोलकाता : सिक्किम में टैक्सी के नदी में गिरने से कोलकाता के पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गयी है।? घटना की जानकारी देते हुए 18 मई को पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सिक्किम में सिंगतम के पास पर्यटकों से भरी एक टैक्सी नदी में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोलकाता के पांच लोगों का एक परिवार सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रहा था, जब वाहन संग खोला में रानी नदी में गिर गया। हादसे में टैक्सी ड्राइवर और परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, दूसरे मृतक 72 वर्षीय रवीन्द्र नाथ पॉल हैं। घायल व्यक्तियों को पहले सिंगतम के नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंगटोक के सेंट्रल रेफरल अस्पताल भेज दिया गया। उनकी पहचान तापस पॉल (33), कृष्णा पॉल (36), मीरा पॉल (60) और एक चार साल की लड़की के रूप में की गई। मृतकों के शवों को सिंगताम के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन को नदी से बाहर निकालने के प्रयास भी जारी हैं।

Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर