कोलकाता: अंतिम समय में बदला दुर्गा आंगन का स्थल, जानें नया स्थान

29 दिसंबर को सीएम रखेंगी आधारशिला
कोलकाता: अंतिम समय में बदला दुर्गा आंगन का स्थल, जानें नया स्थान
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: आगामी सोमवार 29 दिसंबर को निर्धारित शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद दुर्गा आंगन परियोजना के स्थल में अंतिम समय में बदलाव किया गया है। हिडको के चेयरमैन तथा राज्य की वित्त मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि पहले न्यू टाउन में ईको पार्क के सामने प्रस्तावित भूखंड के स्थान पर अब एक्शन एरिया-1 में न्यू टाउन बस टर्मिनस के पास नये और बड़े भूखंड का चयन किया गया है। उनके अनुसार यह निर्णय मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया गया।

इस बदलाव के मद्देनजर सरकारी सूत्रों ने बताया कि नया स्थल न केवल क्षेत्रफल में बड़ा है, बल्कि यह सभी मानकों पर अधिक उपयुक्त माना जा रहा है। चंद्रिमा भट्टाचार्य के अनुसार, नये स्थल पर दुर्गा आंगन को एक भव्य सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे की दृष्टि से भी यह स्थान अनुकूल है। 29 तारीख को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं परियोजना स्थल पर पहुंचकर दुर्गा आंगन की आधारशिला रखेंगी।

कोलकाता: अंतिम समय में बदला दुर्गा आंगन का स्थल, जानें नया स्थान
मानेंगे नहीं हार, फिर मां-माटी-मानुष की सरकार-अभिषेक

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in