कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के तबादले

ओसी हेयर स्ट्रीट बने सत्यव्रत दासगुप्ता

कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के तबादले
Published on

कोलकाता : मंगलवार को कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों तबादले किये गये। जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओसी भवानीपुर सत्यव्रत दासगुप्ता को ओसी हेयर स्ट्रीट, ओसी बालीगंज बौधिसत्व प्रमाणिक को ओसी भवानीपुर, एडिशनल ओसी अम्हर्स्ट स्ट्रीट शुभव्रत कर को ओसी बालीगंज, एडिशनल ओसी जोड़ाबागान अर्णव राय चौधरी को ओसी जोड़ाबागान, एससीओ के बिप्लव मांडी को एडिशनल ओसी अम्हर्स्ट स्ट्रीट बनाया गया है। इसके अलावा एसबी के कमल सोरेन को एडिशनल ओसी जोड़ाबागान, नॉर्थ डिविजन के चंडी चरन बनर्जी को एससीओ और सेंट्रल डिविजन के प्रसून कुमार घोष को एसबी में भेजा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in