इंटाली डकैतीकांड में पुलिस ने और 32.50 लाख रुपये किये बरामद

अभियुक्त नजरुल हुसैन के रिश्तेदार के घर से बरामद हुए रुपये
इंटाली डकैतीकांड में पुलिस ने और 32.50 लाख रुपये किये बरामद
Published on

कोलकाता : इंटाली में फॉरेक्स कंपनी के कर्मियों से 2.66 करोड़ रुपये की डकैती के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 32.50 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। यह धनराशि इस मामले में गिरफ्तार नजरुल हुसैन उर्फ लाल्टू के एक रिश्तेदार के घर से बरामद की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पूछताछ के दौरान नजरुल ने छिपाए गए धन का खुलासा किया। इसके अनुसार पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र में नजरुल के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में 32.50 लाख रुपये बरामद किये गये। बता दें कि गत 5 मई को कोलकाता के इंटाली थाना क्षेत्र से 2.66 करोड़ रुपये की लूट की घटना हुई थी। जांच आगे बढ़ने पर इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स का कांस्टेबल मिंटू सरकार इस मामले में आरोपितों में से एक है। घटना की जांच में अब तक कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लूटी गई धनराशि का आधे से अधिक हिस्सा पहले ही बरामद किया जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक 1 करोड़ 48 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाकी पैसा कहां है। जानकारी के अनुसार घटना कोलकाता के एस.एन. बनर्जी रोड स्थित एक विदेशी मुद्रा विनिमय कंपनी के कार्यालय से शुरू हुई। 5 मई को दो लोग उस कार्यालय से 2.66 करोड़ रुपये लेकर टैक्सी में सवार हुए। दावा किया जा रहा है कि यह पैसा बैंक में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में इंटाली में पैसे चोरी हो गए। बाद में घटना की जांच में संगठन के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया। लूट की जांच में पुलिस ने अब तक जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें रिजू नाम का एक आरोपित भी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह भी उस विदेशी मुद्रा विनिमय कंपनी का कर्मचारी है। वह व्यक्ति कभी-कभी कार्यालय से पैसा लेकर बैंक में जमा कर देता था। हालाँकि, वह डकैती वाले दिन आफिस नहीं गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in