बड़ाबाजार के वार्ड नं. 23 के पार्षद विजय ओझा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पोस्ता थाने में दर्ज हुई एफआईआर, ट्रैफिक सार्जेंट से बदसलूकी का आरोप
बड़ाबाजार के वार्ड नं. 23 के पार्षद विजय ओझा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Published on

कोलकाता : बड़ाबाजार में ट्रैफिक सार्जेंट से बदसलूकी करने के आरोप में वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा के खिलाफ पोस्ता थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट प्रणव मंडल ने शिकायत दर्ज करायी है। घटना पोस्ता थानांतर्गत नालिनी सेठ रोड व बैशाख स्ट्रीट क्रॉसिंग की है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक सार्जेंट ने अपनी शिकायत में कहा है कि गत 24 अप्रैल को बड़ाबाजार में एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी। इस शोभायात्रा के दौरान वह नालिनी सेठ रोड व बैशाख स्ट्रीट क्रॉसिंग ड्यूटी कर रहे थे। शिकायत में उन्होंने कहा कि शोभायात्रा वहां से गुजरने के दौरान अचानक एक व्यक्ति उनके पास आये और उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने अपना बॉडी कैमरा ऑन किया तो उसे बंद करने का दबाव देने लगे। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। काम करने के दौरान उन्हें बाधा भी दी गई। इसके बाद पता चला कि वह वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा हैं। इसके बाद उन्होंने पोस्ता थाने में पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, इस मामले में पार्षद विजय ओझा का कहना है कि, शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर काफी पहले से पोस्ता थाने के अलावा हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड को सूचित किया गया था। इसके बाद शोभायात्रा शुरू होने के पहले ही मार्ग में सड़कों पर पार्क गाड़ियों को खाली करा दिया गया था। इसके लिए उन्होंने हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के ओसी और स्थानीय थाने को धन्यवाद भी दिया था।

जब रैली बैशाख स्ट्रीट से होकर गुजर रही थी, उस समय देखा गया कि बैशाख स्ट्रीट में ट्रकों को खड़ा कर वहां फिर से लोडिंग- अनलोडिंग का काम चल रहा है। उन्होंने सार्जेंट प्रणव मंडल से शोभायात्रा वहां से पास होने तक के दौरान रास्ते को खाली कराने का आग्रह किया, क्योंकि रास्ता काफी छोटा था और शोभायात्रा में काफी महिलाएं भी थी। उनकी बात को अनसुना कर सार्जेंट ने उन्हें सबक सिखाने को कहा। इसके बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पार्षद विजय ओझा ने कहा कि उनकी तरफ हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड में उक्त ट्रैफिक सार्जेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर पत्र जमा किया गया है। अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह आगे बड़ा आंदोलन करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in