

कोलकाता : इंटाली थाना इलाके में 2.66 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मिंटू सरकार है। वह कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। वह मूल रूप से दक्षिण दिनाजपुर जिले के जॉयपुर इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहले गिरफ्तार किए गए छह अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान मिंटू सरकार का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गत 5 मई को एस.एन. बनर्जी रोड स्थित एक विदेशी मुद्रा विनिमय कंपनी के दो कर्मचारी टैक्सी से बैंक में 2.66 करोड़ रुपये नकद जमा कराने निकले थे। तभी बीच रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति जबरन टैक्सी में सवार हो गए और टैक्सी को कमारडांगा के सुनसान इलाके में ले जाकर डकैती की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के ही एक सदस्य ने मिंटू की पहचान रिजू हाजरा से करवाई थी। रिजू द्वारा डकैती की साजिश साझा किए जाने के बाद मिंटू भी इस योजना में शामिल हो गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस डकैती में मिंटू की वास्तविक भूमिका क्या थी और क्या उसने इस घटना में पुलिसकर्मी के रूप में कोई भूमिका निभाई है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।