

कोलकाता : मैदान थानांतर्गत धर्मतल्ला बस स्टैंड से 120 कारतूस के साथ कोलकता पुलिस के एसटीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रामकृष्ण माझी है। वह पूर्व बर्दवान के केतुग्राम का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति धर्मतल्ला इलाके में कारतूस की तस्करी करनेवाला है। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों ने एक युवक को पकड़ा। अभियुक्त के बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 120 कारतूस बरामद किया। फिलहाल एसटीएफ अधिकारी अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है ।