

कोलकाता : दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के अंतर्गत 146वीं वाहिनी और 5वीं वाहिनी के जवानों ने दो अलग–अलग घटनाओं में कुल 1631.71 किलोग्राम सोना के साथ दो तस्करों को पकड़ा। जब्त सोने का मूल्य 1 करोड़ 2 लाख 71,614 रुपए बताया जा रहा है। तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की फिराक में थे। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की खुफिया शाखा के सूचना के आधार पर 5वीं वाहिनी बटालियन के जवानों ने जयंतीपुर में गश्त लगानी शुरू की थी। इस क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति छत्तीसगढ़िया गांव से आते हुए देखा गया।