

कोलकाता : महानगर में एक व्यवसायी से 4.15 करोड़ रुपये का ऋण लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना बड़तल्ला थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम रितेश केडिया और कांकड़िया हैं। दोनों को कोलकाता पुलिस के एंटी चीटिंग सेक्शन के अधिकारियों ने पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत वर्ष 2024 में व्यवसायी दीपक शर्मा उर्फ दीपू शर्मा ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्होंने वर्ष 2017 में रितेश केडिया और कांकड़िया को 4.15 करोड़ रुपये 14 प्रतिशत ब्याज दर पर दिये थे। आरोप है कि अभियुक्तों ने कुछ साल तक ब्याज दिया लेकिन वर्ष 2024 से उसे ब्याज देना बंद कर दिया। इसके बाद अभियुक्तों ने उन्हें बारासात की एक जमीन की दलील दी जो जांच में फर्जी निकली। इस बीच अदालत ने अभियुक्तों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। उसी वारंट के तहत गुरुवार की दोपहर कांकड़िया और रितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जाएगा।