
कोलकाता : नारकेलडांगा थानांतर्गत हर्सी स्ट्रीट में सट्टा खेलने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम ऋषिकेश बर्द्धन, मो.शमशेर और मो.रहीम हैं। अभियुक्तों के पास से 11 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हर्सी स्ट्रीट में सट्टा का कारोबार कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।