कोलकाता : महानगर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 58 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम आतिफ आलम है। वह क्रिस्टोफर रोड का रहनेवाला है। पुलिस के अनुसार रिपन लेन के रहनेवाले सरफराज खान ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अभियुक्त आतिफ आलम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 58 लाख रुपये लिये थे । आरोप है कि रुपये लेने के बाद अभियुक्त ने उसे नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज दिया । जांच में उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।