कोलकाता : महानगर में फर्जी दस्तावेज के जरिए 46.96 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नाम अतनु भट्टाचार्य (49) है। वह हुगली के श्रीरामपुर का रहनेवाला है। कोलकाता पुलिस के डीडी के स्पेशल के अधिकारियों ने गुरुवार की रात अभियुक्त को उसके घर से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मई 2024 में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के अधिकारी बिदित गुहा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जालसाज ने पिछले साल फर्जी दस्तावेज जमाकर फाइनेंस कंपनी से 46.96 लाख रुपये का लोन लिया था। आरोप है कि लोन लेने के बाद अभियुक्त ने उसे नहीं चुकाया। बाद में फाइनेंस कंपनी ने उसके दस्तावेज की जांच की तो उसे फर्जी पाया। इसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की गंभीरता को देखते कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही एक महिला को गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।