

कोलकाता : महानगर के एक प्राइवेट बैंक में फर्जी दस्तावेज जमाकर 7 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सुब्रत कुमार दास है। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने उसे मिडिलटन स्ट्रीट इलाके से पकड़ा है। आरोप है कि अभियुक्त ने फर्जी दस्तावेज जमाकर एक प्राइवेट बैंक से 7 लाख रुपये का लोन लिया था। बाद में उसे चुकाया भी नहीं था। पुलिस ने जांच में पाया कि अभियुक्त ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।