
कोलकाता : महानगर में फर्जी दस्तावेज और वाउचर के जरिए कंपनी को 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने कंपनी की महिला सीएफओ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रियंका घोष (37) है। कोलकाता पुलिस के एंटी चीटिंग सेक्शन के अधिकारियों ने उसे कालीघाट के एक होटल से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार गत 16 मई को एक कंपनी के मालिक ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी कंपनी की सीएफओ ने फर्जी बिल व वाउचर जमा कर कंपनी को 2 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।