

विधाननगर : फॉरेक्स ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यवसायी से 1.71 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शेख मोहम्मद है। उसे इकबालपुर इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यवसायी बृजेश घोष को व्हाट्सएप पर "वर्क फ्रॉम होम" और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक संदिग्ध लिंक भेजा गया था।
फर्जी ऐप से दिखाया गया मुनाफा
उन्हें एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया गया, जिसमें उनके खाते में तेजी से लेनदेन और लाभ दिखाए गए। इससे प्रभावित होकर घोष ने उस प्लेटफॉर्म में लगातार निवेश किया। लेकिन जब उन्होंने अपना लाभ निकासी करने की कोशिश की, तो तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए उनसे अलग-अलग चरणों में और पैसे मांगे गए। इसी बहाने उनसे कुल 1.71 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। घोष को जब ठगी का आभास हुआ, तो उन्होंने 17 जून, 2025 को बिधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए आरोपी शेख. मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह ठगी एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।