

कोलकाता : महानगर में सड़क पर चल रहे व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसके बैग से 50 हजार रुपये चुराने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत विवेकानंद रोड इलाके की है। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम बजरंगी साव, छोटू कुमार, दीपक कुमार और संगी साव है। रविवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने गिरीश पार्क इलाके के बैंक में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए जा रहा था। आरोप है कि बीच रास्ते में अभियुक्तों ने बातों में उसे उलझा लिया और फिर उसके बैग को ब्लेड से काटकर उसके अंदर से 50 हजार रुपये चुरा लिये। इस बीच बैंक पहुंचने पर व्यक्ति ने अपने रुपये गायब पाकर थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।