

कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत मयूरभंज रोड इलाके में जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 1.01 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार एसएसपीडी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मयूरभंज रोड इलाके में रवि धानुक नामक व्यक्ति अवैध तरीके से लोगों को लेकर जुए का अवैध कारोबार कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर एसएसपीडी के अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर मयूरभंज रोड में छापामारी कर 15 लोगों को रंगेहाथ जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।