

कोलकाता : फोर्टिस हॉस्पिटल, आनंदपुर की चीफ नर्सिंग ऑफिसर डोली विश्वास को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देशभर के नर्सिंग पेशेवरों को उनकी समर्पित सेवा, उत्कृष्ट योगदान और मानवता-परक देखभाल के लिए प्रदान किया जाता है। डोली विश्वास को यह सम्मान भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान दशकों से मरीज सेवा, नर्सिंग उत्कृष्टता और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में गुणवत्ता उन्नयन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मिला है। फोर्टिस हॉस्पिटल आनंदपुर में डोली विश्वास ने गुणवत्ता मानकों को सुदृढ़ करने, नर्सिंग टीमों का मार्गदर्शन करने और सेवा के क्षेत्र में सहानुभूति तथा जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। सम्मान प्राप्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डोली विश्वास ने कहा, 'नर्सिंग एक पुण्य सेवा है। मुझे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह मुझे और अधिक समर्पण, ईमानदारी और सहानुभूति के साथ सेवा करने की ऊर्जा देता है। मैं फोर्टिस हॉस्पिटल की आभारी हूं, जिसने मेरे इस सफर में निरंतर साथ दिया और स्वास्थ्य मंत्रालय का भी आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझे इस राष्ट्रीय सम्मान के योग्य समझा।'