कोलकाता: आईआईटी-खड़गपुर के तीसरे वर्ष के विद्युत इंजीनियरिंग छात्र शॉन मलिक को रविवार को उसके छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। उसके माता-पिता जब उससे मिलने आए थे, तो बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने और संस्थान के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा। अधिकारी के अनुसार, मलिक ने पिछली रात अपने माता-पिता से बात की थी और सब कुछ सामान्य होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वीडियोग्राफी की गई है, वहीं जांच जारी है। संस्थान ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि वह मलिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। साथ ही, संस्थान ने छात्रों की मानसिक भलाई के लिए परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य सहायता सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया। आईआईटी-खड़गपुर ने यह भी कहा कि मलिक एक अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र थे और उनके निधन से संस्थान में गहरा शोक है। इस दुखद घटना से निपटने के लिए संस्थान उनके परिवार और दोस्तों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।