Kolkata News: कोलकाता के अस्पताल में मिला छात्रा का शव….

Kolkata News: कोलकाता के अस्पताल में मिला छात्रा का शव….
Published on
कोलकाता: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार को डूटी पर तैनात परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला चिकित्सक आर जी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के छाती रोग उपचार विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जो गुरूवार की रात डूटी पर तैनात थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'चिकित्सक का शव आपातकालीन इमारत के संगोष्ठी कक्ष में उसके साथियों को मिला, जिन्होंने हमें इसकी सूचना दी। हम चिकित्सकों, नर्स एवं अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो कल रात उसके साथ डूटी पर थे। मामले की जांच की जा रही है।' शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना का मौका मुआयना किया और चिकित्सा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in