Kolkata News : सड़क खोदते ही निकला महिला का सड़ा-गला शव | Sanmarg

Kolkata News : सड़क खोदते ही निकला महिला का सड़ा-गला शव

काशी बोस लेन सड़क के नीचे से मिला महिला का सड़ा गला शव
बड़तल्ला में विधान सरणी व काशी बोस लेन क्रॉसिंग की घटना

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही महिला की मौत के असल कारणों का चल सकेगा पता

कोलकाता : महानगर में सड़क खोदते ही मिट्टी के नीचे से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। घटना बड़तल्ला थानांतर्गत विधान सरणी व काशी बोस लेन क्रॉसिंग की है। मृतका की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार ऑटोप्सी सर्जन ने प्राथमिक तौर पर बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही महिला की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से काशी बोस लेन में रहनेवाले लोग दुर्गंध की शिकायत कर रहे थे। दुर्गंध बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार करीब 3-4 दिनों से शव वहां पर अटका पड़ा था। शनिवार को दुर्गंध बढ़ने पर स्थानीय लोगों को लगा कि मिट्टी के नीचे कुछ सड़ रहा है। इसके बाद सभी लोग हरकत में आए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। ऐसे में पुलिस ने वहां पहुंचकर जब मिट्टी खोदने का काम शुरू किया तो मिट्टी के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ पाया। यह देख वहां मौजूद सभी लोग भौंचक्के रह गए। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले खुदीराम बोस कॉलेज की विपरीत दिशा में ट्राम लाइन के निकट पाइप लाइन का काम हो रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के लिए वहां पर रास्ते को खोदा गया था। गत 9 जुलाई तक वहां पर काम हुआ था। 10 जुलाई को चुनाव होने के कारण वहां काम बंद था।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान इस बीच बारिश होने पर वहां मिट्टी नरम होने के कारण संभवत: उक्त महिला किसी तरह गिर गयी थी। हालांकि सड़क से नीचे गिरने पर मिट्टी के नीचे दबने से महिला की मौत हुई है या फिर कोई और कारण है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके अलावा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

Visited 99 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर