सुबह-सुबह कोलकाता मेट्रो सेवा प्रभावित, यात्री परेशान

मंगलवार की सुबह करीब सात बजे से ही दक्षिणेश्वर से सीधे शहीद खुदीराम स्टेशन तक की ब्लू लाइन मेट्रो नहीं चल रही थी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on


कोलकाताः कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन में पिछले कई दिनों लगातार व्यवधान देखने को मिल रहा है जिससे खासकर ऑफिस आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर से मंगलवार की सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन में आवागमन में बाधा दिखाई दी।

मंगलवार की सुबह करीब सात बजे से ही दक्षिणेश्वर से सीधे शहीद खुदीराम स्टेशन तक की ब्लू लाइन मेट्रो नहीं चल रही थी। बल्कि दक्षिणश्वेर से सेंट्रल और दक्षिण में महानायक उत्तम कुमार यानी टॉलीगंज से शहीद खुदीराम तक चल रही थी। एक घंटे बाद दक्षिणेश्वर से मैदान तक मेट्रो चली। इसके बाद नौ बजे से पूरी मेट्रो सेवा स्वाभाविक हो पायी।

कोलकाता मेट्रो प्रबंधन द्वारा मेट्रो परिचालन में व्यवधान का कारण बिजली में गड़बड़ी को बताया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह गड़बड़ी नेताजी भवन और रवींद्र सदन स्टेशन के बीच चल रही एक ट्रेन में हुई। अधिकारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण ट्रेन रुकने के बाद, यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक रेक इस तरह से तकनीकी खराबी की वजह से दो स्टेशनों के बीच फंस गई थी। तब यात्रियों को मेट्रो चालक कक्ष से एक-एक कर बाहर निकाला गया था। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और मेट्रो सेवा भी काफी समय तक बंद रही थी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश करने की वजह से भी मेट्रो सेवा प्रभावित होती रही है। एक दिन पहले ही ऐसी एक घटना में शाम को मेट्रो आवागमन बाधित हुआ था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप ने लगाया नया टैरिफ, क्या भारत पर पड़ेगा प्रभाव?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in