Kolkata metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर आ गई नई खबर…तुरंत पढ़िए

Kolkata metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर आ गई नई खबर…तुरंत पढ़िए
Published on

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो रेलवे ने बहूबाजार टनल से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते हुए सियालदह मेट्रो स्टेशन को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से सफलतापूर्वक जोड़ लिया है, जिससे बहूबाजार के नागरिकों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, एल्यूमीनियम थर्ड रेल से संबंधित विद्युत कार्य भी अंतिम चरण में है, और इसे चार्ज करने से पहले आवश्यक निरीक्षण के लिए सरकार के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से संपर्क किया गया था। इसके बाद, सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य रविवार से शुरू हो गया है।

इसके साथ ही, मेट्रो रेलवे द्वारा 12 और 19 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक की मंजूरी दे दी गई, जिससे एस्प्लेनेड और हावड़ा के बीच मेट्रो सेवा के शुरू होने के ऐतिहासिक क्षण के करीब पहुंचा जा रहा है। हावड़ा और सियालदह के बीच मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को महज 11 मिनट में यात्रा पूरी करने का अवसर मिलेगा, जिससे दिनभर की यात्रा में समय की बचत होगी। यह मेट्रो सेवा हावड़ा और सियालदह के बीच 72 वातानुकूलित बसों के संचालन के बराबर होगी और यात्रियों को प्रदूषण से मुक्त और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

इस बीच, मेट्रो रेलवे ने अपने सिस्टम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पुराने सॉफ़्टवेयर को ऑफ-लोड करने के बाद, रविवार को नए सॉफ़्टवेयर को एकीकृत किया गया। 12 स्टेशनों पर नया ऑटोमैटिक ट्रेन सुपरविजन सॉफ़्टवेयर अपलोड किया गया और ओसीसी (ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) तथा बीसीसी (बैकअप कंट्रोल रूम) में आवश्यक बदलाव किए गए। इन परिवर्तनों से मेट्रो रेलवे की संचालन क्षमता और सुरक्षा में सुधार होगा, और कोलकाता मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में मदद मिलेगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in