

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो ने नोआपाड़ा से हवाईअड्डे तक के रूट पर एक सफल परीक्षण किया। इस ट्रायल रन का मुख्य उद्देश्य यह देखना था कि मेट्रो के संचालन के लिए सभी सुरक्षा और तकनीकी मानकों को पूरा किया गया है या नहीं। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि सभी मापदंड सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं।
नए रूट पर मेट्रो का परीक्षण
नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट होते हुए हवाईअड्डे तक मेट्रो का परीक्षण किया गया। इस रूट की लंबाई करीब सात किलोमीटर है, और मेट्रो प्राधिकरण का कहना है कि शुक्रवार को यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
हवाईअड्डे तक मेट्रो सेवा
भारत के अन्य शहरों में हवाईअड्डे तक मेट्रो सेवा पहले से ही मौजूद है, लेकिन कोलकाता में यह अब तक नहीं था। इस परीक्षण के सफल होने के बाद, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को दोपहर 12:09 बजे नोआपाड़ा से ट्रायल रन शुरू हुआ और दोपहर 12:31 बजे यह मेट्रो जय हिंद हवाईअड्डे स्टेशन पहुंची। ट्रायल रन के समय कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर (GM) पी उदयकुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
लोगों के लिए आसान होगी यात्रा
इस सफल ट्रायल रन के बाद, इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। केवल अप लाइन ही नहीं, बल्कि डाउं लाइन पर भी शुक्रवार को सफल ट्रायल रन किया गया। दोपहर 1:57 बजे जय हिंद हवाईअड्डे से मेट्रो नॉएपाड़ा के लिए रवाना हुई और 2:21 बजे नोआपाड़ा पहुंची। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस नई मेट्रो सेवा के शुरू होने से कोलकाता और आसपास के लोगों के लिए हवाईअड्डे तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा।