Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो सेवा को 40 मिनट के लिया गया बंद….

 Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो सेवा को 40 मिनट के लिया गया बंद….
Published on
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो काे लेकर एक नई खबर सामने आई है। आपको बता दें क‌ि सिग्नल प्वाइंट सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण ब्लू लाइन पर दक्षिणेश्वर और दमदम स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों खंडों पर मेट्रो रेलवे सेवाएं शनिवार को 40 मिनट से अधिक समय तक निलंबित रहीं। कोलकाता मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि उस दौरान दमदम-न्यू गरिया (कवि सुभाष) स्टेशनों के बीच सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं। दमदम सहित ब्लू लाइन में दक्षिणेश्वर-दमदम खंड के बीच, चार स्टेशन हैं, जो महानगर के उत्तरी हिस्सों में पड़ते हैं। संपूर्ण ब्लू लाइन गलियारा शहर के उत्तरी और दक्षिणी सिरे को जोड़ता है – दक्षिणेश्वर से न्यू गरिया (कवि सुभाष) तक। प्रवक्ता ने बताया कि गड़बड़ियों को दूर करने के बाद, दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष के बीच पूरे मार्ग पर दोपहर 1:45 बजे से सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। "दोपहर 1 बजे से (सिग्नल) बिंदु की समस्या के कारण, दक्षिणेश्वर और दमदम स्टेशनों के बीच सेवाएं नहीं चलाई जा सकीं। इंजीनियरिंग और सिग्नल तथा टेलीकॉम विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द सुधार करने के लिए प्वाइंट पर पहुंचे। प्वाइंट की समस्या को ठीक कर लिया गया है और ब्लू लाइन के दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष के बीच पूरे खंड पर सामान्य सेवाएं दोपहर 1:45 बजे से फिर से शुरू हो गई हैं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in