कोलकाता : मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से 2 लेडीज स्पेशल बसों को हावड़ा स्टेशन से हरी झण्डी दिखायी गयी। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती के अलावा परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मण्डल, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन व डब्ल्यूबीटीसी के एमडी अंशुल गुप्ता मौजूद थे। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि इसे परीक्षामूलक तौर पर हावड़ा स्टेशन से बालीगंज तक के लिये चालू किया जा रहा है। यह पार्क स्ट्रीट, एल्गिन रोड, हाजरा व रासबिहारी होते हुए बालीगंज पहुंचेगी। सुबह 9.30 बजे यह बस हावड़ा स्टेशन से बालीगंज के लिये निकलेगी और फिर शाम 5.30 बजे बालीगंज से हावड़ा स्टेशन आयेगी। बस की कंडक्टर भी महिला है और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे चालू किया गया है ।
यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी…
राज्य की मुख्यमंत्री हर स्तर के लोगों तक परिसेवा पहुंचाना चाहती हैं। मांग पर बसों की संख्या बढ़ाना निर्भर करेगा। इसके मेंटेनेंस पर भी हम पूरा ध्यान देंगे। हालांकि जो महिलाएं इस पर चढ़ेंगी, उन्हें भी इस पर ध्यान देना चाहिये। पाइकपाड़ा डिपो की लेडी बस कंडक्टर शंपा दास ने कहा कि इस बस से महिला यात्रियों को सुविधा होगी। महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। बस को मेंटेन करने का काम डिपो करेगा।वहीं पहले दिन बस में सवार एक महिला यात्री ने कहा, ‘लेडीज स्पेशल बस के चलने से हमें काफी खुशी हुई है। इससे हमें काफी सहूलियत होगी।’ यहां उल्लेखनीय है कि पहले दिन बस में चढ़ने के लिये महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी। वहीं परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मण्डल ने कहा कि बस का न्यूनतम किराया 8 रुपये और उसके बाद 10 रुपये किराया है। पहले दिन महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी गयी। आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ायी जा सकती है।
लेडी कंडक्टर ने कहा…
बस की लेडी कंडक्टर मीरा यादव पिछले 26 वर्षों से इस लाइन में हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन महिलाएं काफी खुश थीं और सीट भी पूरी भर गयी थी। आगे और भीड़ होने की उम्मीद है। मुझे भी काफी खुशी है कि महिलाओं को राज्य सरकार इतनी तरजीह दे रही है
Visited 512 times, 1 visit(s) today