कोलकाता : मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से 2 लेडीज स्पेशल बसों को हावड़ा स्टेशन से हरी झण्डी दिखायी गयी। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती के अलावा परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मण्डल, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन व डब्ल्यूबीटीसी के एमडी अंशुल गुप्ता मौजूद थे। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि इसे परीक्षामूलक तौर पर हावड़ा स्टेशन से बालीगंज तक के लिये चालू किया जा रहा है। यह पार्क स्ट्रीट, एल्गिन रोड, हाजरा व रासबिहारी होते हुए बालीगंज पहुंचेगी। सुबह 9.30 बजे यह बस हावड़ा स्टेशन से बालीगंज के लिये निकलेगी और फिर शाम 5.30 बजे बालीगंज से हावड़ा स्टेशन आयेगी। बस की कंडक्टर भी महिला है और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे चालू किया गया है ।