कोलकाता फिल्म फेस्टिवल अपनी 30वीं उड़ान भरने को तैयार

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल अपनी 30वीं उड़ान भरने को तैयार
Published on

कोलकाता: कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का क्रेज अब चरम पर है। शुक्रवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (किफ़) के 30वें संस्करण के लोगो और थीम सॉन्ग का अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने थीम सॉंग लिखा है, जिसे प्रसिद्ध गायक नचिकेता चकवर्ती ने गाया। रवींद्र सदन में आयोजित अनावरण समारोह में किफ़ के अध्यक्ष गौतम घोष, मंत्री अरूप बिस्वास, इंद्रनील सेन, बीरबाहा हांसदा और फ्रांसीसी भाषा एवं सांस्कृतिक केंद्र, एलायंस फ्रांसेइस डु बंगाल के निदेशक निकोलस फेसिनो उपस्थित थे। इस बार फ्रांस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 30वें किफ़ में दिग्गज निर्देशक तपन सिन्हा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी, उनकी फिल्म 'गल्पो होलेओ सोत्ती' महोत्सव की शुरुआती फिल्म होगी। इसके अलावा, महोत्सव में मार्लन ब्रैंडो, मार्सेलो मैस्ट्रोइयानी और मोहम्मद रफी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की जन्म शताब्दी का सम्मान भी किया जाएगा। कुमार साहनी, एलेन डेलन, अनुप कुमार, गौतम हालदार, उप्पलेंदु चक्रवर्ती, मनोज मित्रा जैसे दिग्गज कलाकारों को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस साल के महोत्सव में 175 फिल्मों की एक विविध लाइनअप शामिल होगी, जिसमें 29 देशों की फीचर, लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं, जिन्हें कोलकाता में 20 स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। किफ़ के चेयरमैन गौतम घोष ने कहा, यह सच है कि फिल्में देखने के लिए थिएटर जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। लेकिन फेस्टिवल में आने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आएगी। मैं दर्शकों से इस साल के फेस्टिवल में अलग-अलग तरह की फिल्मों का अनुभव करने का अनुरोध करता हूं। उल्लेखनीय है कि इस साल शत्रुघ्न सिन्हा, सौरव गांगुली और प्रसिद्ध अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता पाब्लो सीजर के मुख्य अतिथि होने की उम्मीद है, जबकि विद्या बालन के 5 दिसंबर को आने की उम्मीद है। उद्घाटन समारोह को नेताजी इंडोर स्टेडियम से धनो धन्यो ऑडिटोरियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। समापन समारोह रवीन्द्र सदन में होगा। बता दे की, 4 से 11 दिसंबर तक चलने वाले किफ़ को देश के तीसरे सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है। 30वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर स्क्रीनिंग शेड्यूल का विमोचन करते मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री इंद्रनील सेन, बीर बाहा हांसदा, गौतम घोष, अर्जुन चक्रवर्ती, सूचना एवं संस्कृति विभाग के सचिव शांतनु बोस, एलायंस फ़्रैन्साइज़ डू बेंगाले के निदेशक निकोलस फ़ेसीनो

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in