Kolkata Durga Puja: दुर्गापूजा से पहले सब्जियों की कीमतें आसमान पर

Kolkata Durga Puja: दुर्गापूजा से पहले सब्जियों की कीमतें आसमान पर
Published on

कोलकाता : महालया से तीन दिन पहलेरविवार को बाजारों में सब्जियों की कीमतों में असामान्य तेजी देखी गयी, जबकि फलों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। मौजूदा हालात के अनुसार सब्जियों की कीमतें फलों की कीमतों के दोगुनी हो चुकी हैं, जो आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। शहर और विभिन्न जिलों में सब्जियों की कीमतों में 30 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जो हाल ही में आई बाढ़ के कारण फसलों के नुकसान का परिणाम है।

मालूम हो कि बांकुड़ा सहित दक्षिण बंगाल के कई क्षेत्रों में बाढ़ ने फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते सब्जियों की आपूर्ति में भारी कमी आई है। इस कारणकोलकाता के बाजारों में हरी मिर्च, धनिया, अदरक, लहसुन और टमाटर जैसी आवश्यक सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। विक्रेताओं के अनुसार बाढ़ के कारण सब्जियों की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। थोक बाजार में कीमतें 10-15 रुपये बढ़ रहे है तो खुदरा बाजारों के दामों में 30-40 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जा रही है। इस मूल्य वृद्धि ने आम आदमी के जीवन को कठिन बना दिया है। वहीं लोगों का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान कीमतें बढ़ना आम बात है लेकिन इस बार स्थिति बेहद खराब है। इस बार दिन पर दिन सब्जियों की कीमतों में आग लगती जा रही है।

हरी मिर्च, अदरक और लहसुन की कीमत में भी भारी उछाल

बाजार में हरी मिर्च, अदरक और लहसुन की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें हरी मिर्च भी सही मात्रा में नहीं मिल पा रही है। अदरक, लहसुन, धनिया और टमाटर की कीमतों में वृद्धि ने गरीबों के खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है, जिससे चटनी और रोटी जैसे साधारण भोजन भी महंगे होते जा रहे हैं। यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है। आम आदमी इस बढ़ती महंगाई से चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि इस महंगाई के चलते उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और खाने के लिए सब्जियों को खरीदना भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। ऐसे में सब्जियों और मसालों की कीमतों में नियंत्रण जरूरी है।

एक नजर फलोें की कीमतों पर

सेव 100-120 रु.

केला (एक दर्जन) 60 रु.

अनार150-200 रु.

खीरा 40 रु.

नाशपाती 140 रु.

तरबूज 40 रु.

अंगूर 250 -300

मौसमी (एक दर्जन) 120 रु.

यह कहना है खरीददारों का

सब्जी खरीदार अभिषेक सिंह बताते हैं कि पहले जब हम आते थे तो सब्जियों की दुकानें सजी मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। मंडी में सब्जियां बहुत कम देखने को मिल रही हैं। सब्जियों का दाम सुनकर तो दिमाग काम करना बंद कर दे रहा है। स्थिति यह है कि जो टमाटर 40 रुपये प्रति किलो मिलता था वह आज 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in