Kolkata Durga Puja: इस बार बस से कर सकेंगे दुर्गापूजा की सैर, की जा रही विशेष व्यवस्‍था…

Kolkata Durga Puja: इस बार बस से कर सकेंगे दुर्गापूजा की सैर, की जा रही विशेष व्यवस्‍था…
Published on

कोलकाता : महानगर कोलकाता से लेकर उपनगरों में हर बार की तरह इस बार भी बसों से दुर्गा पूजा लोग घूम सकेंगे। सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने पूजा परिक्रमा 2024 लांच किया। मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के अलावा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन, डब्ल्यूबीटीसी के एमडी अंशुल गुप्ता, डिप्टी एमडी सोमेन माइती व डॉ. सुजय कुमार हल्दार मौजूद थे। इस दौरान परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा में परिवहन विभाग द्वारा कई खास व्यवस्था की गयी है। वॉल्वो एसी बस से बोनेदी बाड़ी की दुर्गा पूजा भी लोग घाूम सकेंगे। शहर से दूर धान्यकुड़िया, आड़बेलिया, कमारपुकुर व जयरामबाटी जैसे इलाकों में भी लोग बसों से पूजा घूम सकेंगे।

वेसल से उत्तर कोलकाता की दुर्गा पूजा दिखायी जाएगी : डब्ल्यूबीटीसी के पहल से इस बार वेसल से उत्तर कोलकाता की दुर्गा पूजा घुमायी जाएगी। षष्ठी से लेकर नवमी तक यह परिसेवा मिलेगी। सुबह 11 बजे मिलेनियम पार्क से लंच निकलेगी, इसके बाद हावड़ा जेटी घूमते हुए अहिरीटोला घाट पर पहुंचेगी जहां एसी बस से उत्तर कोलकाता की दुर्गा पूजा घुमायी जाएगी। लोगों को अहिरीटोला, शोभाबाजार राजबाड़ी, कुम्हारटोली पार्क व सार्वजनीन और जगत मुखर्जी पार्क की पूजा दर्शनार्थी देख सकेंगे। प्रति व्यक्ति किराया 800 रुपये लगेगा।

शॉपिंग स्पेशल बसें : परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी बसों में शॉपिंग स्पेशल का स्टीकर लगाकर बसें चलायी जाएंगी। इससे दुर्गा पूजा से पहले विभिन्न बाजारों जैसे कि न्यू मार्केट, गरियाहाट, हाथीबागान समेत अन्य स्थानों पर जिस तरह की भीड़ खरीदारी के लिए होती है, लोग उसके लिए इन बसों से आना – जाना कर सकेंगे।

ऑफलाइन : एसप्लानेड ट्राम टर्मिनस, जादवपुर 8बी टर्मिनस, गड़िया 6 नं. बस टर्मिनस, बेहला 14 नंबर बस टर्मिनस, टॉलीगंज ट्राम डिपो, बारासात कॉलोनी मोड़, हाबरा बस डिपो, श्यामबाजार ट्राम डिपो।

दर्शनीय पूजा स्थल : एकडालिया, सिंघी पार्क, बादामतला आषाड़ संघ, मुदियाली, शिवमंदिर, मो. अली पार्क, कॉलेज स्क्वायर, बागबाजार सार्वजनिन, बागबाजार पल्ली।

यात्रा शुरू का स्थान : हावड़ा स्टेशन से संलग्न सीटीसी टर्मिनस, टॉलीगंज ट्राम डिपो, बारासात कॉलोनी मोड़, मध्यमग्राम चौमाथा, डनलप मोड़ (सुबह 9.15 बजे) एवं बैरकपुर, हाबरा डिपो (सुबह 8 बजे)। षष्ठी से नवमी तक बसें (नॉन एसी) चलेंगी। निर्धारित रूटों पर बारवारी पूजा भी लोग देख सकेंगे। एसप्लानेड व बारासात से एसी वॉल्वो बसों में भी लोग उक्त पूजा देख सकेंगे। बारासात से इसका प्रति व्यक्ति किराया 2100 रु. व एस्प्लानेड से प्रति व्यक्ति किराया 2,000 रुपये होगा।

किराया : हावड़ा स्टेशन से संलग्न सीटीसी टर्मिनस, टॉलीगंज ट्राम डिपो से प्रति व्यक्ति किराया 450 रु. व बारासात कॉलोनी मोड़, डनलप मोड़, बैरकपुर से प्रति व्यक्ति किराया 500 रु. एवं हाबरा डिपो से प्रति व्यक्ति किराया 600 रुपये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in