
कोलकाता : महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में बैठकर अमरीकी नागरिकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत पार्क लेन इलाके की है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना के अधिकारियों ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम आशुतोष राय (28), मो.सरफराज (22), अकील अहमद (23), नवाजीश हुसैन (23) और मो.राशिद हुसैन (22) हैं। सभी अभियुक्त करया के ब्राइट स्ट्रीट के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 4 लैपटॉप और 5 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्क लेन इलाके के एक ऑफिस में अवैध कॉल सेंटर चल रहा है। आरोप है कि अभियुक्त अमरीका के नागरिकों को फोन कर खुद को नामी एंटी वायरस कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करते थे और उन्हें टेक सपोर्ट देने के नाम पर लोगों का कंप्यूटर हैक कर उनसे लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। आरोप है कि लोग बीते कई महीनों से ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इधर, शुक्रवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।