

कोलकाता: शहर में एक ट्रैवलर के अंदर 19 साल की युवती से गैंगरेप किया गया। वारदात प्रगति मैदान थानांतर्गत दुर्गापुर इलाके की है। आरोप है कि रविवार की रात युवती चाय पीने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि ट्रैवलर में ले जाकर तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों में से दो युवक पीड़िता के परिचित हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम विकास दत्ता और चंदन गुप्ता हैं। पुलिस मामले में फरार तीसरे अभियुक्त श्रीकांत की तलाश कर रही है। जिस वाहन में युवती से दुष्कर्म किया गया उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर, मंगलवार को दो अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार सोमवार को 19 वर्षीय युवती ने प्रगति मैदान थाने में अपने साथ हुई गैंगरेप की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता शादीशुदा थी लेकिन कुछ महीने पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद से वह अकेली रहती थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की रात 10 बजे वह चाय पीने के लिए घर से निकली थी । इस दौरान उसकी मुलाकात विकास दत्ता से हुई। विकास उसका परिचित था। वह विकास के साथ चंदन गुप्ता के ट्रैवलर में सवार होकर चाय पीने के लिए घर से निकल गयी। आरोप है कि बीच रास्ते में उक्त वाहन में श्रीकांत नामक युवक भी सवार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त ने दुर्गापुर इलाके में ट्रैवलर को रोक दिया और उसके साथ गैंगरेप किया । घटना के बाद अभियुक्तों ने देर रात 2.30 बजे उसे वापस घर के पास लाकर उतार दिया। बाद में सोमवार की दोपहर थाने में जाकर पीड़िता ने अभियुक्तों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पहले विकास और उसकी निशानदेही पर चंदन गुप्ता को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर ट्रैवलर वाहन भी जब्त की गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया। इधर, विकास और चंदन ने पूछताछ के दौरान दुष्कर्म की बात स्वीकार की। अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले में फरार तीसरे अभियुक्त की तलाश कर रही है।