Kolkata Covid Cases : महानगर में कोरोना से 5 संक्रमित निकले | Sanmarg

Kolkata Covid Cases : महानगर में कोरोना से 5 संक्रमित निकले

कोलकाता : महानगर में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। पिछले एक हफ्ते में 5 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2 लोगों को मिंटो पार्क के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 3 लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे लोग काफी चिंतित है। डॉक्टर के मुताबिक कोविड वायरस का नया वेरिएंट केपी.2 फैल रहा है। हालांकि इस नए वैरिएंट को ओमीक्रॉन प्रजाति की शाखा माना जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि 2020 की तरह गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

पहले की तरह इस बार इससे उतना खतरा नहीं है। वहीं कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से भी खौफ बढ़ रहा है। कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया के ग्रामीण इलाकों में स्क्रब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले 3 महीनों में दक्षिण 24 परगना में औसतन 100 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य भवन के आंकड़ों के अनुसार 3 महीनों में राज्य में कम से कम 500 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

 

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर